कर्नाटक और तमिलनाडु में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानें क्या रही तीव्रता

कर्नाटक और तमिलनाडु में गुरुवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर कर्नाटक में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई जबकि तमिलनाडु में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप के झटके कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा में महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, चिक्काबल्लापुरा में 2 बजकर 16 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। भूकंप की गहराई 18 किमी बताई जा रही है।
तमिलनाडु भी आया भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने बताया कि गुरुवार को तमिलनाडु के वेल्लोर के 50 किमी पश्चिम-उत्तर हिस्से में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके दोपहर करीब सवा तीन बजे महसूस किए गए।
बता दें कि इससे पहले कल यानि बुधवार को भी कर्नाटक में 2.9 और 3.0 तीव्रता के दो भूकंप आए थे। ये झटके बुधवार सुबह करीब सात बजकर 10 मिनट और सात बजकर 15 मिनट पर आए थे। भूकंप का केंद्र मांडिकल और भोगपार्थी गांवों के पास था.