IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले TOP 5 बल्लेबाज, लिस्ट देखकर चौंक जायेंगे

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले 5 बल्लेबाज

आईपीएल के सीजन 11 में अब बस कुछ ही महीने बाकी है लेकिन फैंस में अभी से इसके लिए दिलचस्पी देखने को मिल रही है। आईपीएल 2018 के लिए नीलामी पूरी हो चुकी है। भारत के जयदेव उनादकट ने तो सभी दिग्गजों को हैरान कर दिया है। आईपीएल के 11वें सीजन के लिए बेंगलुरु में हो रहे ऑक्‍शन के दूसरे दिन जयदेव उनादकट सबसे महंगे बिके। नीलामी में बेन स्टोक्स सबसे महंगे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ में खरीदा है।

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले TOP 5 बल्लेबाज, लिस्ट देखकर चौंक जायेंगे

वहीं इस नीलामी में अफगानी स्पिनर मुजीब जरदान की नीलामी में बड़ी ही खास रही। 16 साल के जरदान पर किंग्स इलेवन पंजाब ने 4 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। अफगानिस्तान के मुजीब आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होंगे। वह पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं।

इस बड़े खिलाड़ी ने रचा इतिहास, 149 चौके, 67 छक्के जड़कर बनाए 1045 रन

नीलामी के पहले दिन टीम इंडिया के ओपनर के.एल.राहुल आईपीएल की नीलामी में अच्छे खासे दाम में बिके हैं। राहुल को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा है। राहुल इससे पहले आरसीबी की टीम में खेलते थे। आरसीबी ने राइट टू मैच का इस्तेमाल नहीं किया है।

आईपीएल 11 के लिए सभी टीमें काफी संतुलित नज़र आ रही हैं देखना है कि इस बार कौन सी टीम खिताब पर कब्जा करती है। इससे पहले आइए एक नज़र डालते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे छक्के मारने वाले 5 बल्लेबाजों पर।

नंबर खिलाड़ी मैच पारी रन 6

1. क्रिस गेल 101 100 3626 265

2. सुरेश रैना 161 157 45 40 173

3. रोहित शर्मा 159 154 4207 172

4. डेविड वॉर्नर 114 114 4014 160

5. विराट कोहली 149 141 4418 160

Back to top button