इस प्रेग्नेंट महिला के पेट पर बैठी हैं इतनी सारी मधुमखियाँ? वजह जानकर हैरान रह जाएँगे आप !

इस महिला का नाम एमिली मुलर है जो अपने पति रियान के साथ मिलकर Mueller Honey Bee Co. नामक कंपनी चलाती है। एमिली मधुमक्खियों से बहुत प्यार करती है।

एमिली ने क्यों बनाया का मधुमक्खियों छत्ता अपने पेट पर ?

एमिली ने बताया कि चौथे बच्चे के लिए उनके तीन गर्भपात (miscarriages) हो चुके हैं इसलिए हमने यह फोटोसूट (belly bee) जीवन और मृत्यु को समर्पित किया है और उन बच्चों के लिए जो आज हमारे पास नहीं हैं। उनका यह चौथा बच्चा नवंबर 2017 में होने वाला है।

अचानक कैटवॉक करती Models हो गई खून से लतपथ, इस नज़ारे को देखकर पूरी दुनिया हुई हैरान

मधुमक्खी के इस छत्ते (झुंड) का वजन 2 किग्रा और उनकी संख्या 20,000 के आसपास है।

कैसे किया एमिली ने यह जोखिम भरा काम ?

जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि एमिली मधुमक्खी पालन एक कंपनी चलाती है इसलिए मधुमक्खियों के साथ काम करने की तकनीक को वह अच्छे से जानती है। वह जानती है कि कैसे सभी मधुमक्खियां अपनी रानी मक्खी को फोलो करती हैं।

फोटोसूट में एमिली ने इस तकनीक का प्रयोग किया, उसने रानी मक्खी को अपने पेट पर बैठाया जिससे सभी मक्खियां भी धीरे-धीरे उसके पेट पर बैठ गई और इस तरह उसके पेट पर 2 किलोग्राम के लगभग का20,000 मक्खियों का छत्ता बन गया।

Back to top button