सांप ने डसा तो गुस्साए किसान ने सांप का कर डाला ये बुरा हाल, खत्म हुई जिंदगी


खेत में सांप ने डस लिया
हाल ही में उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के थाना माधौगंज के गांव हरिहरपुर में रहने वाले किसान सोनेलाल (38) खेत में चारा लेने गए थे। वहां जब वह झाड़ियों में चारा काट रहे थे तभी एक सांप ने उन्हें डस लिया।
फल की तरह चबाया फन
इस दौरान सांप के काटते ही किसान को गुस्सा आ गया। उसने बदले में उस सांप को पकड़ा और उसके फन को चबाने लगा। किसान को सांप के फन को किसी खाने की चीज की तरह खाता देख गांव वाले हैरान हो रहे थे।
CS फाउंडेशन प्रोग्राम ने 2017 परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, जानिए किसने किया टॉप
शरीर को चबाने जा रहा था
किसान सोनेलाल का जब फन चबाने के बाद भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह उसके पूरे शरीर को चबाने जा रहा था। इस पर गांव वालों ने उसे रोक दिया। इसके बाद उसने उस सांप के शरीर को वहीं पर फेंक दिया।
फिर किसान बेहोश हो गया
हालांकि थोड़ी देर किसान बेहोश हो गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए ले जाया गया। उसे दवा देने के साथ इंजेक्शन आदि लगाए गए। डॉक्टरों का कहना था कि किसान की प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने से वह जिंदा है।