आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताने वाले मुकेश अंबानी ने यूपी के लिए किए ये 4 बड़े ऐलान

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में योगी आदित्यनाथ सरकार इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. इस समिट में मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी समेत देश के 5000 बड़े उद्योगपतियों समेत दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधि भी शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया. इस समिट में मुकेश अंबानी ने चार बड़े ऐलान किए.

मुकेश अंबानी ने यहां चार बड़े ऐलान किए-

-अंबानी ने कहा कि जियो अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगा.

-उन्होंने कहा कि अगले दो महीनों में दो करोड़ जियो फोन यूपी को दिए जाएंगे.

-अगले तीन साल में 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे.

पीएम मोदी का सीएम योगी से सवाल, महाराष्ट्र से पहले यूपी को बना पाएगे ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी?

-उन्होंने कहा कि गंगा हम सभी की मां है, हमारी कंपनी गंगा को साफ करने के लिए सरकार के साथ काम करना चाहती है.

 मुकेश अंबानी बोले- यूपी को मिला कर्मयोगी

उद्योगपति मुकेश अंबानी ने यूपी इन्वेस्टर्स समिट में कहा, ‘मैंने आजतक इस तरह किसी कार्यक्रम के लिए राजधानी को सजे हुए नहीं देखा. हम सभी मिलकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के सपने को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी को योगी आदित्यनाथ जैसा कर्मयोगी सीएम मिला है, जो विकास में आगे बढ़ेगा. अगर यूपी विकास में आगे बढ़ेगा तो कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती है.’

मुकेश अंबानी ने कहा कि हमारी कोशिश डिजिटल इंडिया को आगे बढ़ा रहे हैं, जियो यूपी में अभी तक 20 हजार करोड़ रुपए का इन्वेस्ट कर चुका है. दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा.

Back to top button