सिंक में गंदे पड़े थे बर्तन, खाना परोसने को कुछ नहीं मिला, शख्स ने बीवी के कपड़े को बना लिया कटोरा!

सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि आपको यहां की चीजें देखकर हंसी भी आएगी, घिन भी आएगी, गुस्सा भी आएगा और हैरानी भी होगी. लोग अजीबोगरीब हरकतें कर के वायरल होना चाहते हैं. इन दिनों एक वीडियो वायरल (Man eat noodles in wife undergarment viral video) हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति घर पर खाना बना रहा है. जब उसे खाना परोसने के लिए कोई बर्तन नहीं मिला तो उसने ऐसी चीज इस्तेमाल की, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. ऐसा लग रहा है कि उसने अपनी बीवी के अंडरगार्मेंट को ही कटोरा बना लिया और उसी में खाने लगा!

इंस्टाग्राम अकाउंट @sadcasm.og पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक शख्स नूडल बनाता नजर आ रहा है. पर उसके पास खाना परोसने के लिए कोई बर्तन नहीं है. इस वजह से वो बीवी की ब्रा का प्रयोग करता है. इस वीडियो को देखकर आपको ये जरूर लेगा कि लोग सिर्फ अटेंशन पाने और वायरल होने के चक्कर में बेमतलब के वीडियोज बनाते हैं, जिसपर ज्यादा रिएक्शन आने की वजह से वीडियो वायरल भी हो जाते हैं.

अंडरगार्मेंट में खाई नूडल
वीडियो में सबसे पहले शख्स एक बड़े पतीले में नूडल्स बनाता है. उसके बाद वो किचन की दराज में एक-एक कर बर्तन खोजने लगता है. फिर वो दिखाता है कि सारे बर्तन सिंक में गंदे पड़े हुए हैं. तब उसे एक आइडिया आता है. वो कमरे की दराज में जाकर बीवी के अंडरगार्मेंट को निकालता है, उसके बाद उसमें नूडल्स को पलट देता है. जाहिर है वो दो लोगों के लिए नूडल्स बना रहा था, इस वजह से उसने दो भाग में नूडल्स पलटा है.

Back to top button