दिल्ली में फिर आये कोरोना के चौका देने वाले आकड़े, एक दिन में आए इतने मरीज….

दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 7,745 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि संक्रमण से 77 लोगों की मौत हो गई है। ये कोरोना से मौत के मामलों में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के लिए 50,754 लोगों की जांच की गई। इसमें 15,982 आरटी-पीसीआर और 34,772 रैपिड़ एंटीजन जांच शामिल हैं। 

वहीं दिल्ली में रविवार को 6,069 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 0.90 प्रतिशत दर्ज किया गया है। राजधानी में अभी कुल 24,723 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।दिल्ली में अब तक कुल 50,99,774 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं। 

दिल्ली में अब तक कुल 4,38,529 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से 3,89,683 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि कोरोना वायरस से अब तक कुल 6,989 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 41,857 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली में अभी कंटेनमेंट जोन की कुल संख्या 3,878 है। 

Back to top button