
शोपियां के चित्रीगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी की पहचान अनायत अशरफ डार (18) के रूप में हुई है। इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। ऐसे में सुरक्षाबलों ने आतंकी को मारने के बाद काफी देर तक इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा परंतु जब यह सुनिश्चित हो गया कि वहां और कोई आतंकी मौजूद नहीं है, तो वे अभियान को समाप्त कर वहां से चले गए। आतंकी का शव को कब्जे में लेने के साथ सुरक्षाबलों ने उसके पास से पिस्तौल व कुछ ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा गया परंतु जब उसने इससे इंकार कर दिया तो उसे मुठभेड़ में मार गिराया गया।
सूत्रों का कहना है कि आतंकी की तलाश में सेना का यह सर्च ऑपरेशन गत बुधवार रात से जारी है। हाल ही में ओवर ग्राउंड वर्कर से आतंकी बने अनायत अशरफ डार (18) पुत्र अशरफ डार निवासी केशवा शोपियां ने गत बुधवार को अपने ही इलाके के एक व्यक्ति जीवर हमीद भट को गोली मार उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस वारदात को अंजाम देकर वह वहां से फरार हो गया। और चित्रीगाम इलाके में छिप गया। अनायत नशा तस्करी में भी शामिल रह चुका है।
Last night recently active terrorist who was earlier an OGW & also involved in drugs, namely Anayat Ashraf Dar S/O Ashraf Dar R/O Keshwa Shopian fired upon a civilian Jeewer Hameed Bhat, who got seriously injured and is still hospitalised. Anayat also used to threaten other (1/3)
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 23, 2021
चित्रीगाम इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने उसको ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सूचना तंत्रों ने सुरक्षाबलों को यह जानकारी भी दी थी कि इलाके में अनायत के साथ दो से तीन और आतंकी भी मौजूद हैं। आज तड़के जब सुरक्षाकर्मी आतंकी के ठिकाने के नजदीक पहुंचे तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकी को आत्मसमर्पण करने के लिए कई बार कहा परंतु उसने हर बार सुरक्षाबलों को इसका जवाब गोली से दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में आतंकी को वहीं ढेर कर दिया।
आतंकी का शव अपने कब्जे में लेते हुए सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से एक पिस्तौल व कुछ ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। फिलहाल इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अनायत 18 साल का था और कुछ दिन पहले ही वह आतंकियों से जा मिला था।