इतने सितंबर से खेला जाएगा IPL का बचा हुआ मैच, जानें कब होगा फाइनल…

आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 15 अक्तूबर को होगा। सोमवार को इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनाआई को दी। अधिकारी ने कहा कि, बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के बीच टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर अच्छी बातचीत हुई। भारतीय बोर्ड को भरोसा है कि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे। 

अधिकारी ने कहा, ‘चर्चा वास्तव में अच्छी रही और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई की एसजीएम से पहले आईपीएल की मेजबानी के लिए मौखिक मंजूरी दे दी थी। आईपीएल 19 सितंबर से फिर से शुरू होगा। फाइनल 15 अक्तूबर को होगा। बीसीसीआई हमेशा से बचे मैचों को खत्म करने के लिए 25 दिन का समय चाहता था।’ वहीं, विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर अधिकारी ने कहा कि, इस पर बीसीसीआई की अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत जारी है और भारतीय बोर्ड को सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे।

IPL 2021 को चार मई को स्थगित कर दिया गया था
बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पां मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button