अप्रैल फूल के नाम पर कोरोना को लेकर अफवाह फ़ैलाने वाले को होगी जेल…

1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे मनाया जाता है। दुनिया भर में इस दिन को मूर्ख दिवस कहा जाता है। इस दिन लोग अपने मित्रों और संबंधियों को मूर्ख बनाकर खुश होते हैं। लेकिन इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन-कर्फ्यू को लेकर किसी तरह की अफवाह फैलाई तो अप्रैल फूल बनाना महंगा पड़ सकता है। शिमला पुलिस ने इसको लेकर अपने फेसबुक पेज पर सख्त निर्देश जारी किए हैं।

पुलिस के अनुसार अप्रैल फूल के नाम पर कोविड-19 या लॉकडाउन के बारे में कोई भी अफवाह ना फैलाएं। ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। इसको लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं ताकि अप्रैल फूल के नाम कोरोना और कर्फ्यू को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं। ऐसे में पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

Back to top button