देश में कोरोना मरीजो की संख्या 2589682 पहुची अब तक 49980 मरीजो की हो चुकी मौत: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2589682 हो चुकी है. देश में अभी कोरोना के 677444 एक्टिव केस हैं जबकि इलाज के बाद 1862258 को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है.

जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक 49980 कोरोना मरीज जान गंवा चुके हैं. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 अगस्त को कोरोना के 7,46,608 सैंपल जांचे गए. अबतक कुल 2,93,09,703 सैंपल का हुआ टेस्ट हो चुका है.

तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,102 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 9 मरीजों की मौत हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 91,361 हो चुका है. राज्य में अभी कोरोना के 22,542 केस हैं. तेलंगाना में कोरोना की चपेट में आने से अब तक 693 मरीज जान गंवा चुके हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2589682 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में कोरोना के 677444 एक्टिव केस हैं.

वहीं इलाज के बाद 1862258 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोविड की चपेट में आने से अब तक 49980 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button