मार्केट में आया WagonR का नया अवतार, कीमत इतनी कम की सुनकर उड़ जाएगे आपके होश

मारुती सुजुकी देश में सबसे अधिक कारों की बिक्री वाली कंपनी अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शुमार वेगनार को अब नए अवतार में भारतीय बाजार में पेश करेगी। वैगनआर के इस नए मॉडल की टेस्टिंग इस समय भारत में चल रही हैं। नई वैगनआर के डिजाइन में भी काफी बदलाव किये है। वैगनआर के खास कर अगले हिस्से के डिजाइन पर विशेष तौर पर बदलाव किये गये हैं। भारतीय बाजार में आने वाली यह वैगनआर जापान के बाजार में पहले से ही बिक रही है। 

जेट एयरवेज के पायलटों ने दी चेतावनी, सैलरी मिलने में हुई देरी तो देख लेना अंजाम

वैगनआर भारत में सबसे अधिक बिकने वाली पांच कारों में शामिल है, इसलिए कंपनी इसे Bharat NCAP के अनुपालन के बाद बाजार में उतारेगी। इसी वजह से माना जा रहा है कि वैगनआर की छठी पीढ़ी भारत में अगले साल की शुरुआत में दस्तक देगी। खबरों की मानें तो नई वैगनआर का आकार पहले से थोड़ा अलग होगा। इसकी लंबाई भी थोड़ी अधिक होगी। इसमें बड़ी विंडो होगी और टेल लैंप की जगह भी थोड़ी नीचे की तरफ होगी। टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी बड़ा होगा। इसमें सीट बेल्ट वॉर्निंग लाइट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और दो एयरबैग होंगे। वर्ष 2019 में आने वाली इस नई वैगनआर की अनुमानित कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच होगी।

Back to top button