इस नाम का Arjun Kapoor ने अपने हाथ में बनवाया टैटू, देखे वीडियो

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी  जिंदगी में क्या चल रहा है कुछ तो पैपराजी से पता चल जाता है और कुछ उनके सोशल मीडिया अकाउंट से. हाल ही में एक्टर ने एक नया टैटू गुदवाया है जिसकी एक झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

अर्जुन का टैटू

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने एक खास महिला के नाम पर अपने शरीर पर टैटू गुदवाया है और ये खास महिला कोई और नहीं उनकी बहन अंशुला है. अर्जुन कपूर के इस वीडियो में ‘A’ वर्ड दिखाई दे रहा है और साथ ही स्पेड का आइकन भी बना है. वीडियो  पोस्ट करते हुए अर्जुन ने लिखा- वह मेरी आस्तीन के ऊपर का इक्का है, अंशुला कपूर और मैं, जीवन में हमेशा के लिए जुड़े हुए हैं और अक्षर A द्वारा भी. 

https://www.instagram.com/reel/CQXtkK1JRAQ/?utm_source=ig_embed&ig_rid=c19be190-4ddb-4f66-a849-0d55300bf1d6

पहले भी गुदवा चुके हैं टैटू

इससे पहले अर्जुन (Arjun Kapoor) ने साल 2019 में एक टैटू गुदवाया था, जिसमें लिखा है – ‘Per Ardua Ad Astra. इसका मतलब है- कठिनाई से होते हुए सितारों तक. यह अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का दूसरा टैटू था और इसे उन्होंने बाई बांह में गुदवाया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button