समुद्र किनारे घूमने गई मुस्लिम महिला, बुर्के के पीछे हुई ऐसी-ऐसी दिक्कत
एक महिला के लिए मर्दों के मुकाबले जिंदगी थोड़ी ज्यादा मुश्किल होती है. चाहे वो किसी भी देश की हो, महिला को कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है. खासकर अगर वो मुस्लिम हो तो ये चैलेंज कुछ ज्यादा ही बढ़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम महिला लोगों के साथ ऐसी स्थितियों के बारे में शेयर कर रही है जो उनके लिए सबसे ज्यादा चैलेंजिंग होते हैं.
इस बार महिला ने लोगों को बताया कि एक मुस्लिम महिला को समुद्र के किनारे घूमने के दौरान किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आमतौर पर समुद्र के किनारे लोग आरामदायक कपड़े पहनकर जाते हैं. समुद्र की लहरों से खेलने के लिए छोटे कपड़े बेस्ट होते हैं. लेकिन इस्लाम महिलाओं को ऐसे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं देता. ऐसे में इस महिला ने दिखाया कि बुर्के के पीछे उसे समुद्र की लहरों ने कितना परेशान किया.
शॉपिंग से ही हो गई परेशान
वीडियो में महिला ने सबसे पहले अपने वेकेशन से पहले की शॉपिंग की झलक दिखाई. जहां बीच पर लोग स्विमिंग सूट पहनते हैं, वहीं ये महिला अपने लिए वाटरप्रूफ हिजाब ढूंढती नजर आई. इसके बाद महिला ने बताया कि उन्हें समुद्र की लहरों में भी अपने पैरों को जूतों से ढंकना पड़ता है. ऐसे में उसने अपने लिए जूते भी खरीदे. हालांकि, उसका एक जूता लहरों में बह गया जिसकी वजह से उसे काफी परेशानी हुई.