महंगाई की मार के साथ हुआ सितंबर माह का आगाज़, सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर किया इजाफा

सितंबर माह का आगाज़ महंगाई की मार के साथ हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर इजाफा किया है. आज से घरेलू गैस की कीमतों में 25 रुपये की वृद्धि की गई है. इसके साथ अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर का भाव बढ़कर 884.50 रुपये हो गया है. महज 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.

इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की वृद्धि की थी. जुलाई में भी सिलेंडर के भाव बढ़े थे. 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 75 रुपए का इजाफा हुआ है. यदि, 19 किग्रा वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की बात की जाए, तो दिल्ली में इसका भाव 1693 रुपए है. कोलकाता में इसकी कीमत 1772 रुपए, मुंबई में 1,649 रुपए और चेन्नई में 1,831 रुपए प्रति सिलेंडर है. 

अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का LPG सिलेंडर 884.5 रुपए का हो गया है. भाव बढ़ने के पहले यह दिल्ली में 859.50 रुपए मिल रहा था. कोलकाता में अब 14.2 किग्रा का LPG सिलेंडर 911 रुपए का हो गया है, जो पहले 886 रुपये का था. मुंबई में इसका भाव 884.5 रुपये और चेन्नई में 900.5 रुपये हो गया है, जो पहले क्रमशः 859.50 रुपये और 875 रुपये था. इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर के भाव में 25.50 रुपए की वृद्धि हुई थी.

Back to top button