मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी, 48 घंटों में करवट बदल सकता हैं मौसम…

फरवरी के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर में लोगों को गर्मी सताने लगी है. हालांकि अगले 48 घंटों में मौसम में होने वाले बदलावों के कारण दिल्ली वालों को हल्की ठंडक महसूस हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में इस हफ्ते बारिश, बर्फबारी, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ अभी हिमाचल और उत्तराखंड के करीब है. यही कारण है कि दोनों राज्यों में इस हफ्ते मौसम बदल सकता है और इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा.

उत्तराखंड में इस हफ्ते का मौसम काफी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश, गर्जना और बर्फबारी के होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलॉन्ग, चंबा, धर्मशाला, कल्पा, मनाली में कहीं-कहीं आंधी-तूफान के साथ बारिश, बर्फबारी की पूरी संभावना है.

इसके अलावा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड के मौसम में होने वाले इस बदलाव का असर इस राज्य से सटे मैदानी इलाकों वाले राज्यों पर भी पड़ेगा.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं ठंडी हवाओं के भी चलने के आसार हैं. विभाग के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार को तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं. दिल्ली ही नहीं, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

हालांकि, दिल्ली में इस हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को गर्मी की तपिश परेशान करेगी. यहां पूरे राज्य में इस हफ्ते शुष्क मौसम रहने का अनुमान है.

Back to top button