
आज दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें है जिनके बारें जानकर हर कोई अचंभित रह जाता है। चाहे वो दुनिया एजुकेशन की ही क्यों ना हो। दुनिया का सबसे लंबा शब्द जो 189,819 अक्षरों से मिलकर बना है, वह आपको दुनिया की किसी भी डिक्शनरी में नहीं मिलेगा। वैज्ञानिक भी इसका इतना लंबा नाम नहीं लेते और संक्षेप में इसे ‘Titin’ बोलते हैं।
दुनिया का सबसे बड़ा शब्द:
यह शब्द एक तरह के प्रोटीन का नाम है, जो हमारे शरीर में पाया जाता है। यह प्रोटीन हमारे शरीर की मांसपेशियों को लचीला बनाए रखने में मददगार होता है। ‘Methionylalanylthreonylserylarginylglycyl…’ नाम के इस प्रोटीन में इसमें पाए जाने वाले हर अमीनो एसिड का नाम शामिल है।
क्या है इस लम्बे शब्द का कारण:
आमतौर पर सभी प्रोटीन्स के नाम में उनमें पाए जाने वाले अमीनो एसिड का नाम शामिल होता है। प्रोटीन के छोटे नामों में करीब 20 अमीनो एसिड के नाम होते हैं, जबकि इस शब्द में 34,350 तरह के अमीनो एसिड के नाम शामिल हैं। यह हमारे शरीर में पाया जाने वाला सबसे अहम प्रोटीन है, जिसमें हर तरह के अमीनो एसिड का जिक्र है, इसीलिए इसका नाम इतना लंबा है।