किसान आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे की कई ट्रेनों को किया कैंसल, देखिए लिस्ट

किसान आंदोलन के कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट कर दिए हैं. अगर आप भी कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिन्हें कैंसल या डायवर्ट किया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसल

  • बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05361 बहराईच-मैलानी विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05362 मैलानी-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बहराईच से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05357 बहराईच-नानपारा विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • नानपारा से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05358 नानपारा-बहराईच विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों को किया गया शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

  • गोरखपुर से 17 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05009 गोरखपुर-मैलानी विषेष गाड़ी को लखनऊ में शार्ट टर्मिनेट किया गया.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विषेष गाड़ी लखनऊ जं. से चलायी जायेगी.
  • लखनऊ जं. से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05086 लखनऊ जं.-मैलानी विषेष गाड़ी सीतापुर में शार्ट टर्मिनेट होगी.
  • मैलानी से 18 अक्टूबर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05085 मैलानी-लखनऊ जं. विषेष गाड़ी सीतापुर से चलायी जायेगी.
Back to top button