23 अगस्त को होगी धनुष आकार के पुल की लांचिंग…

नोएडा-दादरी क्रॉसिंग पर बन रहे आरओबी के लिए 23 अगस्त को पूजा-अर्चना के बाद धनुष आकार के पुल की लांचिंग होगी। इसके लिए एक सप्ताह तक दो-दो घंटे का रेलवे यातायात का ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान ट्रेनों का आवागमन बंद रहेगा।

दादरी क्रॉसिंग पर पुल बनाने का काम दो साल से चल रहा है। इसके लिए पांच माह के लिए रेलवे फाटक भी बंद है। इससे वाहन चालक रूपवास बाईपास और अन्य स्थानों से होकर दादरी और ग्रेटर नोएडा आवागमन कर रहे हैं। 23 अगस्त मंगलवार को पूजा-अर्चना के बाद धनुष आकार के पुल की लाचिंग होगी।

पुल को रेलवे पटरी के माध्यम से रेलवे ट्रैक के बीच में पहुंचाया जाएगा। रेल यातायात ब्लॉक लेने के बाद लोरिंग का काम शुरू होगा। पुल को पिलर के ऊपर तीन मीटर की ऊंचाई पर रखा जाएगा। इससे वह लचीला होगा। इसके बाद स्ट्रक्चर को जैक लगाकर धीरे-धीरे डाउन किया जाएगा।

इसके बाद पुल पर स्लेप डाले जाएंगे। सिंतबर माह का समय लोरिंग में लगेगा। अक्तूबर माह में स्लेप डाले जाएंगे। रेलवे के अभियंता एचके शर्मा का कहना है कि नवंबर माह तक पुल निर्माण पूरा हो जाएगा। पुल लांचिग की गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

Back to top button