
Xiaomi समेत कई दिग्गज चीनी मोबाइल कंपनियों के खिलाफ देशभर में आयकर विभाग (Income Tax Department) ने छापेमारी की है। इन चीनी मोबाइल कंपनियों पर टैक्स चोरी का आरोप है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन कंपनियां टैक्स चोरी के नियमों उल्लंघन कर रही थीं। इसकी वजह से यह चीनी मोबाइल कंपनियां लंबे वक्त से आयकर विभाग के रडार पर थीं।
इन चीनी कंपनियों पर हुई छापेमारी
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनियों के अलावा चीनी मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर छापा मारा गया है। जहां से आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। जिन कंपनियों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं, उनमें शाओमी के साथ ओप्पो और वनप्लस कंपनियां शामिल है। यह छापेमारी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बैंग्लुरू, कोलकाता, गुवाहाटी, इंदौर, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में कंपनियों के दफ्तरों में की गई है।
Xiaomi और ओप्पो ने की सहयोग की बात
Xiaomi और ओप्पो की ओर से आयकर विभाग की जांच में सहयोग करने की बात कही गई है। Xaomi की मानें, तो यह कंपनियों की रूटीन जांच होती है। बता दें कि इससे पहले कुछ चाइनीज फर्म पर मोबाइल लोन ऐप और ट्रांसपोर्ट बिजनेस को लेकर जांच कंपनियों की रडार पर थीं।
टेलिकॉम पार्ट्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी रडार पर
एक चाइनीज फर्म ZTE है, जो कि टेलिकॉम इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग करती है। गुरुग्राम स्थित यह कंपनी आयकर विभाग के रडार पर है। इस साल अगस्त में भी इस फर्म पर छापेमारी की गई थी। टीम की तरफ से चीनी कंपनियों के वेयरहाउस पर भी छापेमारी की गई है। साथ ही बड़े पैमाने पर आपत्तिजनकर दस्तावेज बरामद किे गए हैं. लंबे समय से आयकर विभाग इन कंपनियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। सभी जगह से भारी संख्या में डिजिटल डाटा जब्त किया गया है।