इंडियन आर्मी पर हनी ट्रैप का साया, एक अधिकारी गिरफ्तार

इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसने के बाद अब इंडियन आर्मी के एक सैन्य अधिकारी को हनी ट्रैप मामले में हिरासत में लिया गया है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मध्य प्रदेश के जबलपुर में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक का सेना अधिकारी को खुफिया शाखा ने हनी ट्रैप के मामले में हिरासत में लिया है। संदेह है कि सेना अधिकारी ने आईएसआई के हनी ट्रैप में फंसकर कुछ अहम जानकारियां दुश्‍मन को लीक कर दी हैं। 

वैलेंटाइन डे पर युवा नेता जिग्नेश ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा…

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक हनी ट्रैप का कथित मामला जबलपुर में 506 आर्मी बेस वर्कशॉप से जुड़ा हुआ है। हिरासत में लिए गए सेना के अधिकारी पर गोपनीय दस्तावेज लीक करने का आरोप लगा है।

हनी ट्रैप मामले में लखनऊ कमांड हैडक्वार्टर के खुफिया शाखा ने मंगलवार रात को दबिश देते हुए सैन्य अधिकारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। सैन्य सूत्रों का कहना है कि एक लेफ्टिनेंट कर्नल के खिलाफ आर्मी इंटेलिजेंस की ओर से यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

 

 
 
Back to top button