वैश्विक महामारी के बीच राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का बढ़ा रुझान

वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोना काल के बावजूद राजस्थान घूमने आने वाले पर्यटकों का रुझान अब धीरे-धीरे बढऩे लगा है, हालांकि इस दौरान लोग लंबी यात्राओं से जरुर किनारा कर रहे हैं लेकिन छोटी-छोटी यात्राएं करना चाहते हैं।

आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर ने गुरुवार को’यूनीवातार्’बताया कि आईआरसीटीसी ने गुरुवार को दो रात्रि एवं तीन दिन से लेकर 1० रात एवं 11 दिन की अवधि वाले 12 टूर पैकेज लॉन्च किए हैं। इस टूर पैकेज में राजस्थान के सभी प्रसिद्ध स्थल जैसे जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, पुष्कर, उदयपुर, माउंट आबू तथा बीकानेर शामिल है। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग तथा गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए बड़े समूह में यात्रा का आयोजन न करके फैमिली टूर की योजना आईआरसीटीसी द्वारा बनायी गई है।

ये टूर्स कार द्वारा या अधिकतम टेंपो ट्रैवलर द्वारा संचालित किए जाएंगे। ज्यादातर टूर जयपुर से शुरू होकर जयपुर पर ही संपन्न होंगे फिर भी पर्यटक यदि चाहे तो उसके मन वांछित शहर से किसी भी स्थान का टूर संचालित किया जा सकेगा। श्री गुर्जर के अनुसार वेबसाइट पर उपलब्ध 12 टूर्स के अलावा यदि पर्यटक चाहे तो उसकी पसंद अनुसार उस टूर को किसी भी स्थान से शुरू किया जा सकता है तथा उसकी अवधि कम ज्यादा भी करके टूर को कस्टमाइज किया जा सकता है। इन टूर्स में यात्री को उसकी सुविधा अनुसार शहर के रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या बस स्टैंड से कार द्वारा पिकअप कर होटल पहुंचाया जाएगा और फिर प्रसिद्ध स्थलों और स्मारकों की सैर करवाई जाएगी।

Back to top button