इस आदमी का अजीबों गरीब कारनामा, LED बत्तियों से सजाई अपनी पलकें, देखे तस्वीरे!

फ़ैशन बुरी बाला है. इतनी बुरी बाला है कि इंसान से कुछ भी करवा सकती है. ऐसा क्या है, जो फ़ैशन के नाम पर करने से लोग पीछे हट जाते हों. Penis की शेप का लाइनर लगाने से लेकर नकली निप्पल लगाने तक, हर अजीबोग़रीब काम लोगों ने फ़ैशन के नाम पर किया है.

इस बार फिर किसी को चुल हुई और एक नया फ़ैशन ट्रेंड चल पड़ा. LED Eyelashes लेटेस्ट ट्रेंड है. नहीं, आपने पढ़ने में कोई गलती नहीं की. अब वाकयी लोग अंखियों से लाइट मारेंगे, वो भी आंखों पर LED बत्तियां लगा कर.

सरकार ला रही ये नया नियम, अब ड्राइविंग लाइसेंस-इंश्योरेंस साथ रखने की कोई जरुरत नही!

घनी-लम्बी पलकें बीते ज़माने की बात हो गयी हैं, अब ये बत्तियां ही आंखों की शोभा बढ़ाएंगी. ये हल्की होती हैं, ताकि आंखों पर भार न पड़े. आप बटन दबा कर इनके रंग बदल सकते हो, बिलकुल वैसे ही, जैसे दिवाली में झालरों के बदले जाते हैं. माने जैसा मूड, वैसा रंग!

गुलाबी, पीला, लाल, नीला, सफ़ेद और हरा, सभी रंगों में ये नकली पलकें उपलब्ध होंगी. इनमें छोटी बैटरी लगी होगी, जो एक बार चार्ज होने के बाद चार घंटों तक आपकी पलकों को जगमगाएगी.

इसमें एक कंट्रोलर भी होगा, जिसे क्लिप के सहारे सिर में लगाया जा सकता है. इन्हें लगाने में केवल दो मिनट का वक़्त लगता है और ये ऐसे तारों के सहारे काम करती हैं, जो लगभग अदृश्य होते हैं.

इन्हें लगाने के बाद अगर आप अंधेरे कमरे में जायेंगे, तो आप अपनी पालतू बिल्ली को कॉम्पीटीशन दे सकते हैं. आपकी पलकें और उसकी आंखें अंधेरे में चमकेंगी. इन्हें लगाकर बेफ़िक्र होकर रोया भी जा सकता है. ये वॉटरप्रूफ़ भी हैं.

Back to top button