मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन बोले-सभी तरह के आतंकवाद का केंद्र है पाकिस्तान, पढ़े पूरी खबर

मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद का केंद्र है। हुसैन ने गुरुवार को ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा, ‘मैं इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र व दुनिया के सभी प्रमुख देशों के समक्ष उठाता रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह व्यर्थ साबित हो रहा है।’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना और उसकी खुराफाती खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने छद्म आतंकी संगठनों को बनाया, अब भी बना रही हैं और आतंकियों को दुनियाभर में भेज रही हैं। तालिबान, अलकायदा व इस्लामिक स्टेट इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।

एमक्यूएम संस्थापक ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना और आइएसआइ राजनीतिक दलों में भी आतंकी गुट पैदा कर रही हैं और उन्हें धन उपलब्ध कराने के साथ-साथ संरक्षण भी प्रदान कर रही हैं। इनमें मेरी पार्टी भी शामिल है।’ उन्होंने कहा कि एमक्यूएम को कमजोर करने के लिए पाकिस्तानी सेना ने एमक्यूएम हकीकी, पाक सरजमीन पार्टी (पीएसपी) व एमक्यूएम पाकिस्तान का गठन किया है। हुसैन ने कहा, ‘मेरे नेतृत्व वाली असली एमक्यूएम पर अवैध तरीके से प्रतिबंध लगाते हुए मेरे घर समेत पार्टी के सभी दफ्तरों को सील कर दिया गया है। हजारों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की हत्या की जा चुकी है। हजारों को जेल भेज दिया गया है, जबकि सैकड़ों गायब हैं।’ अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना व आइएसआइ तथा आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने तालिबान की हर तरह से मदद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button