कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई वैक्सीन से जीती जाएगी: मोदी सरकार

कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जो विश्व की लड़ाई है उसमें अंतिम लड़ाई जो जीती जाएगी वो विज्ञान और तकनीक के माध्यम से जीती जाएगी. ये लड़ाई वैक्सीन से जीती जाएगी. किसी को कोरोना पकड़ ही नहीं सके.

राजस्थान में आज कोरोना के 131 मामले सामने आए हैं और 6 मौतें हुई हैं. कोरोना से आज 4 लोग ठीक हो चुके हैं. अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7947 हो गई है, जिसमें 179 मौतें, 4566 ठीक और 3913 डिस्चार्ज शामिल हैं.

पिछले 24 घंटों में आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 54 नए मामले सामने आए हैं और 45 लोग डिस्चार्ज हुए हैं, जबकि एक मौत हुई है.

राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 2,841 हो गई है, इसमें 1,958 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 59 मौतें शामिल हैं.

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 75 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,493 हो गई है, इसमें 809 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 47 लोग जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 131 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं और 2 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र पुलिस में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2095 हो गई है और कुल 22 मौतें हुई है. कोरोना से कुल 897 कर्मी ठीक हुए हैं और 1178 मामले सक्रिय हैं.

उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड कोविड-19 कंट्रोल रूम की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आज दोपहर 2 बजे तक 24 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 493 हो गई है और 407 सक्रिय मामले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button