धोनी के संन्यास को पूरे हुए एक साल, ICC ने इस अंदाज में किया याद…
15 अगस्त 2020 को शाम के 7 बजकर 29 मिनट पर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। उनके कई फैन्स को इससे झटका लगा था, लेकिन फिर भी फैन्स ने अपने चहेते क्रिकेटर के लिए सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में अपनी भावनाएं जाहिर की। इस वीडियो के बाद पूरे क्रिकेट जगत ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज को शुभकामनाएं दीं। आज महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लिए एक साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर बता रहे हैं कि वो क्या है जो धोनी को खास खिलाड़ी और लीडर बनाता है।
आईसीसी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘1929 के बाद मुझे रिटायर समझा जाए’, ‘आज के दिन 2020 में धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। देखिए क्रिकेट के दिग्गज बता रहे हैं कि क्या एमएसडी को खास खिलाड़ी और लीडर बनाता है।’ इस वीडियो में क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टॉम मूडी, पूर्व कैरेबियाई गेंदबाज और मौजूदा कमेंटेटर इयान बिशप और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलाक जैसे दिग्गज भारत के इस पूर्व कप्तान के बारे में बता रहे हैं।
भारत के पूर्व कप्तान धोनी, आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं। धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2014 में ही संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन उसके बाद धोनी व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे थे। धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में धोनी ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। धोनी ने अपने करियर में खेले 350 वनडे मैचों में 50.58 की औसत से 10773 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में खेले 90 मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 मैच में धोनी 98 बार मैदान पर उतरे और 1617 रन बनाए जिसमें उनका औसत 37.6 का रहा। विकेटकीपर के तौर पर धोनी ने टेस्ट में 294 शिकार किए हैं। वनडे में धोनी ने 444 शिकार किए हैं और टी-20 मैचों में 91 शिकार किए हैं। कुल मिलाकर धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 829 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया।