टॉयलेट में लगाया कैमरा, फिर फोटो खींच लेती है कंपनी, कर्मचारियों ने की शिकायत

जब हम कहीं काम करते हैं, तो वहां पर कुछ बेसिक सुविधाएं दी जाती हैं. वहीं कुछ चीज़ें ऐसी भी होती हैं, जिन पर रोक लगाई जाती है. मसलन खाना खाने, पानी पीने या फिर वॉशरूम जाने को लेकर कोई ऐसे नियम नहीं बनाए जाते, जो किसी के पर्सनल स्पेस का उल्लंघन करते हों. हालांकि इस वक्त एक ऐसा मामला सुर्खियों में है, जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है.

आप कहीं भी काम करते हों, वॉशरूम या रेस्टरूम में शायद ही आपको कोई मॉनिटर करता होगा. हालांकि पड़ोसी देश चीन की एक कंपनी ने जब अपने कर्मचारियों की टॉयलेट में ली गई तस्वीरें सबसे सामने चिपका दीं, तो वे दंग रह गए. कर्मचारी इसके बारे में कुछ कहें, उससे पहले ही कंपनी की तरफ से वजह बताई गई है कि उन्होंने क्यों ऐसा किया और क्यों ये ज़रूरी था.

टॉयलेट में फोटो खींचती है कंपनीा
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक शेनज़ेन की टेक कंपनी Lixun Electro-Acoustic Technology Company में काम करने वाले कर्मचारी एक अजीब परिस्थिति में हैं. कंपनी ने अपने दफ्तर के बाथरूम में भी कैमरे लगा रखे हैं. इन छिपे हुए कैमरों से वे कर्मचारी की रेस्टरूम के अंदर की गतिविधियों पर नज़र रखते हैं और ज़रूरत पड़ने पर इनका स्क्रीनशॉट भी ले लेते हैं. दिलचस्प तो ये है कि कंपनी के प्रवक्ता ने इस बात से इनकार भी नहीं किया है और उन्होंने बताया कि कंपनी ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि कर्मचारी वॉशरूम में काम के घंटों के बीच जाकर ज्यादा समय बिताते थे.

मीडिया में छाया हुआ है अजीब फरमान
चीन की सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक ये मामला छाया हुआ है. कंपनी न सिर्फ अपने कर्मचारियों को टॉयलेट में भी देखती है, बल्कि वे अगर स्मोक करते या वीडियो गेम खेलते दिख जाते हैं तो उनकी फोटो भी खींच लेती है. उन्होंने ऑफिस में एक वॉल ऑफ शेम बना रखी है, जिस पर ये फोटो चिपका दी जाती है. कंपनी जहां खुद को सही ठहरा रही है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग इसे प्राइवेसी का उल्लंघन करार दे रहे हैं. वैसे पहले भी चीन की एक कंपनी के ऐसा ही करने का मामला उजागर हो चुका है.

Back to top button