हवाला माफिया पर शिकंजा कसेगी पंजाब पुलिस…

हवाला माफिया पर नकेल कसने से जब ड्रग मनी नशा कारोबार की बड़ी मछलियों तक नहीं पहुंचेगी, तो इसका सीधा असर ड्रग्स की सप्लाई पर पड़ेगा।
पंजाब की भगवंत मान सरकार अब ड्रग्स सप्लायरों के नेटवर्क की कमर तोड़ने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए पंजाब पुलिस ने हवाला माफिया पर शिकंजा कसने का प्लान तैयार किया है, क्योंकि पंजाब और देश के अन्य हिस्सों से ड्रग्स सप्लाई में हवाला के जरिए ही ड्रग मनी इधर से उधर पहुंचाई जा रही है।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि इंटेलिजेंस इनुपट में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तान की आईएसआई, गैंगस्टर और अन्य बड़े ड्रग्स सप्लायर पंजाब में नशे की खेप पहुंचाने के बाद इससे जुटाई जाने वाली ड्रग मनी को हवाला ऑपरेटरों के जरिए अपने ठिकानों तक मंगवाते हैं। इसके एवज में हवाला माफिया भी ड्रग मनी को नशा कारोबार की बड़ी मछलियों तक सुरक्षित पहुंचाने या विदेश में बैठे उनके मेन हैंडलरों तक यह रकम देने के लिए मोटी रकम वसूल करते हैं।
हवाला माफिया पर नकेल कसने से सप्लाई होगी ठप
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि हवाला माफिया पर नकेल कसने से जब ड्रग मनी नशा कारोबार की बड़ी मछलियों तक नहीं पहुंचेगी, तो इसका सीधा असर ड्रग्स की सप्लाई पर पड़ेगा। डीजीपी ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने अब नशा सप्लायरों पर शिकंजा कसने के लिए बनाए गए प्लान को आगे बढ़ाने के आदेश दिए हैं, इसके तहत यह कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, मुंबई, मध्यप्रदेश और देश के अन्य राज्यों के कई बड़े हवाला ऑपरेटर पंजाब में ड्रग्स सप्लायरों के संपर्क में हैं। इसको लेकर इंटर स्टेट भी डाटा साझा किया जा रहा है।
प्रदेश में 12 से 15 हवाला माफिया कर रहे ऑपरेट
इंटेलिजेंस के इनपुट के मुताबिक प्रदेश में 12 से 15 हवाला माफिया ड्रग मनी को नशा कारोबार के मेन हैंडलरों तक पहुंचाने के लिए ऑपरेट कर रहे हैं। अब पंजाब पुलिस इन हवाला माफियो के खिलाफ इंटेलिजेंस, टेक्निकल और अपनी खुफिया एजेंसियों के जरिए ठोस सबूत जुटा रही है।
इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में यह भी तथ्य सामने आए हैं कि पाकिस्तान, कनाडा, जर्मनी, फिलिपिंस या अन्य देशों में बैठे ड्रग्स के बड़े सप्लायर जो पंजाब में अपनी नशे की खेप लगातार पहुंचा रहे हैं, उन्हें ड्रग मनी पहुंचाने के लिए कई शेल कंपनी यानी फर्जी कंपनियाें के जरिए भी पैसे पहुंचाए जाते हैं। ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हवाला माफिया के तार विदेशों तक जुड़े हैं। कई बार विदेश में बैठे हैंडलरों को ड्रग मनी देने के लिए वहां के हवाला माफिया और भारत के हवाला माफियो के बीच कमीशन के आधार पर ये पूरा नेटवर्क ऑपरेट किया जाता है।
पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान को और मजबूत करने के लिए अब ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े हवाला माफिया पर पंजाब पुलिस कार्रवाई करेगी। सीएम भगवंत मान की अगुआई में इसका पूरा एक्शन प्लान तैयार किया गया है। इस ड्रग मनी के जरिए ही पंजाब में नशे की खेप को न केवल बढ़ाया जाता है बल्कि अवैध हथियारों और अन्य वारदातों को अंजाम देने के लिए स्पोर्ट किया जाता है। -अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय संयोजक, आम आदमी पार्टी