कॉल सेंटर का टॉयलेट हुआ जाम, निकले ऐसे सामान जानकर उड़ जायेंगे आपके होश!

पिछले कई वर्षों से हमारे देश में कॉल सेंटर कल्चर ने कुछ ज्यादा ही तेजी से पैर पसारे हैं। इस क्षेत्र ने बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की लेकिन साथ ही कई बुराइयां भी दीं। देश की एक आईटी सिटी के कॉल सेंटर कर्मी उस समय शर्मसार हो गए, जब शौचालय जाम होने पर उसे साफ करने आये कर्मचारियों ने वहां से कई किलो कंडोम निकाला। इसके बाद ही उस शौचालय का निकास मार्ग साफ हो सका।

कॉल सेंटर का टॉयलेट हुआ जाम, निकले ऐसे सामान जानकर उड़ जायेंगे आपके होश!

कॉल सेंटर कल्चर ने रोजगार तो दिया लेकिन साथ ही कई बुराइयां भी दीं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कॉल सेंटरों के अस्तित्व में आने के बाद से ही अख़बारों की सुर्खियों में उनके शौचालयों का जिक्र भी होता था। इस्तेमाल करने के बाद फेंके गये हजारों कंडोम के कारण शौचालयों के बाधित हुए निकास मार्ग की खबरें उन दिनों प्रमुखता से छपती थी। बता दें कि, ऐसे ही देश के आईटी सिटी बेंगलुरू के कॉल सेंटर हब के नाम से मशहूर एक प्रांत में सफाई कर्मचारियों की परेशानियां भी इन सुर्खियों का हिस्सा बन जाती थी। बताया जाता है कि, बेंगलुरू के इसी प्रांत में उस समय गर्भपात कराने वाली युवतियों की संख्या में आश्चर्यजनक रूप से अचानक काफी बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी।

इस लड़की को जबरन करवाना पड़ा वर्जिनिटी टेस्ट, इसकी कहानी जानकर आप भी रो देंगे!

ऐसे कार्यों में सभी शामिल नहीं

हालांकि, कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों में सब ऐसे नहीं थे लेकिन अधिकांश युवा इस पाश्चात्य कचड़े को ही आधुनिक जीवनशैली समझ बैठे थे। उनकी इस हरकत के चलते उन सफाई कर्मचारियों का सिरदर्द भी बढ़ जाता है जिन्हें कॉल सेंटर के शौचालयों के निकास मार्ग से हजारों कंडोम निकालकर उसे साफ करना पड़ता है। भारत में जैसे-जैसे कॉल सेंटर फले-फूले वैसे-वैसे भारतीय युवाओं की जीवनशैली में बदलाव हुए। इन बदलावों ने केवल कार्यशैली और खान-पान को ही प्रभावित नहीं किया बल्कि सामाजिक परम्पराओं पर भी गहरा असर डाला। उसी का असर है कि, कॉल सेंटरों में ये सब शुरू हो गया और मौका मिलने पर युवा बिना किसी हिचक के कार्य स्थल पर ही संबंध बनाने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button