
एक समय था जब हस्तमैथुन करना पाप माना जाता था, लेकिन आज के आधुनिक परिवेश में इसकी परिभाषा एकदम बदल गई है। जी हां आज हस्तमैथुन को अपनी सेक्स की भूख को मिटाने और यौन सुख का अहसास करने का एक सुरक्षित माध्यम माना जाता है। हस्तमैथुन के कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं, लेकिन यदि आपने इसमें गलत ढंग अपनाया, तो परिणाम गंभीर भी हो सकते हैं।
कई बार शादी-शुदा पुरुष जो अपनी पत्नी से दूर रहते हैं, वो हस्तमैथुन करते हैं। टीन एज में हस्तमैथुन की शुरुआत की सबसे ज्यादा संभावना होती है और ऐसा होने पर टीनेजर्स को दिन में बार-बार हस्तमैथुन करने का मन करता है। आम तौर पर हस्तमैथुन करने में पुरुष अपने हाथ का प्रयोग करते हैं। लेकिन कई बार गलत ढंग से या ज्यादा हस्तमैथुन करना भी महंगा पड़ सकता है।
कई बार घर में अकेले होने पर पुरुष अपने साथ प्रयोग करने की सोचते हैं। वो संभोग का अहसास प्राप्त करने के लिए वैक्यूम क्लीनर, पाइप, या कोई भी गड्ढे वाली चीज का प्रयोग करते हैं, जो की बहुत ज्यादा हानिकारक है। इससे लिंग की मासपेशियों में तगड़ा खिंचाव होता है और लिंग पर स्वेलिंग आने लगती है। इससे घाव भी हो सकते हैं।