श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई आने से पहले देवर संजय कपूर का सनसनीखेज ख़ुलासा

जैसा की हम सभी जानते हैं की कल शनिवार देर रात को बॉलीवुड की हवा हवाई गर्ल यानि श्री देवी का निधन हो गया है जिसकी वजह से आज के दिन हर एक भारतीय और सिनेमा प्रेमियों को दुबई से मिलने वाली अविश्वसनीय खबर को सुनकर बुरी झटका लगा जिसके बाद पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी |बता दे इस खबर को सुनकर काफ़ी देर तक तो लोगों को इस पर यक़ीन नहीं हुआ और ज़्यादातर लोग इसे अफ़वाह बताते रहे और इश्वर से यही प्रार्थना करते रहे की यह सिर्फ एक अफवाह ही लेकिन कुछ ही देर में इस बुरी ख़बर की पुष्टि हो गई.

श्रीदेवी आपने 54 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गईं खबरों के मुताबिक वो दुबई में एक शादी में शिरकत कर रही थीं और वहीं उन्हें भीषण कार्डियक अरेस्ट हुआ जिसकी वजह से उनका निधन हो गया |श्रीदेवी की मौत से पूरे देश में मातम सा छा गया है और देश का हर बड़ा शख्स ट्वीटर पर अपना शोक जाता रहा था यहाँ तक के देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीदेवी की मौत पर दुःख जताया था|

साल 1967 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली बॉलीवुड की ‘चांदनी’ ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया. काफी समय फिल्मों से दूर रहने के बाद साल 2012 में उन्होंने इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था.यही नहीं श्रीदेवी के इस कमबैक को देश ने सराहा था. इतना ही नहीं, श्रीदेवी को 2013 में चौथे उच्चतम नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.

जानकारी के मुताबिक अब किसी वक़्त श्रीदेवी का शरीर मुंबई लाया जा सकता है. ऐसे में उनके पार्थिव शरीर के मुंबई आने से पहले उनके देवर ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. संजय कपूर ने दुबई के मीडिया के एक इंटरव्यू में बताया है कि, “श्रीदेवी की मौत की खबर से पूरा परिवार सकते है. श्रीदेवी को कभी भी दिल से जुड़ी कोई बीमारी नहीं थी. वे एक जिंदादिल इंसान थीं.” आपको बता दे की इस मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीदेवी को जब दिल का दौरा आया उस वक्त श्री देवी उस होटल के कमरे में बिलकुल अकेली थीं उनके इस आखिरी घड़ी में उनके पति बोनी कपूर या उनकी दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी में से कोई भी उनके साथ नहीं था.

खबरों के मुताबिक यह बताया जा रहा है दुबई में श्रीदेवी मोहित की शादी में गयीं थी. शादी खत्म होने के बाद जब सब मुंबई लौटने लगे तो श्रीदेवी ने कुछ समय और दुबई में रहने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद देवर संजय, पति बोनी, बेटी ख़ुशी और परिवार के अन्य सदस्य मुंबई लौट आये लेकिन श्रीदेवी वहीँ रहीं

जैसा की हम जानते हैं की अब दोबारा हम कभी भी श्रीदेवी को बड़े पर्दे पर तो नहीं देख पायेंगे हाँ लेकिन आज हम आपको श्रीदेवी का वो आखिरी वीडियो दिखाने वाले हैं जिसे देखकर आपकी आँखें नम हो जाएँगी. श्रीदेवी इस वीडियो में बेहद खुश नजर आ रही है. ये वीडियो उसी फंक्शन का बताया जा रहा है जहाँ श्रीदेवी अपने पति और बेटी ख़ुशी के साथ पहुंची थीं|
श्रीदेवी का ये आखिरी विडियो जरुर देखे

Back to top button