लखनऊ में गिरफ्तार आतंकियों की जांच करेगी एनआईए, केंद्र सरकार ने…

यूपी एटीएस द्वारा इस महीने गिरफ्तार किए गए अलकायदा के कथित आतंकियों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गौरतलब है कि एटीएस ने 11 जुलाई को लखनऊ के दुबग्गा व मोहिबुल्लापुर से मिनहाज व मुशीरूद्दीन को गिरफ्तार किया था। इनदोनों के अलकायदा से जुड़े होने का दावा किया था। इनके पास से एक प्रेशर कुकर बम समेत कई संदिग्ध पदार्थ बरामद किए थे। दोनों से पूछताछ के बाद तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने मिनहाज को असलहे उपलब्ध कराए थे। इस मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए अब अपने यहां केस दर्ज कर आगे की छानबीन करेगी। 

Back to top button