अफगानिस्तान में आतंकी संगठन का दो जिलों पर का कब्जा

अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। तालिबान ने दो दिनों में पिछड़े इलाके के दो जिलों के साथ ही आसपास के गांवों पर भी अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है। उत्तर-पश्चिमी फरयाब प्रांत से सांसद मुहम्मद हाशिम के अनुसार, आतंकियों ने बुधवार को बिलचिराग जिला परिसर पर कब्जा कर लिया। एक दिन पहले ही तालिबान ने उत्तरी बाघलान प्रांत के एक जिला परिसर को अपने कब्जे में ले लिया था। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल करीम योरिश ने हालांकि कहा कि बिलचिराग जिला परिसर के नजदीक से सैनिकों पर भारी गोलीबारी की जा रही है लेकिन जिले का नियंत्रण अब भी सेना के हाथ में है।

मोदी-जिनपिंग मुलाक़ात का हुआ असर, सीमा पर चीन के सैनिकों की घुसपैठ में आई कमी

तालिबान ने दावा किया है कि जिले पर अब उसका कब्जा है। उसने इस मुठभेड़ में दस सैनिकों के भी मारे जाने का दावा किया है। अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए तालिबान ने पिछले कुछ समय से हमले तेज कर दिए हैं। राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार ने आतंकी संगठन के सामने वार्ता का प्रस्ताव रखा था। लेकिन तालिबान ने इससे इन्कार कर दिया था।

Back to top button