दस वर्षीया बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने और अमानवीय सलूक के बाद हत्या करने का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

अधौरा थाना क्षेत्र के एक गांव में दस वर्षीया बालिका के साथ दुष्‍कर्म करने और अमानवीय सलूक के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। बच्‍ची के शव पर लोहे के रॉड से दागने का निशान है। प्रतीत हो रहा है कि बच्‍ची के साथ हद से ज्‍यादा क्रूरता की गई है। बच्‍ची का शव को नग्नावस्था में आदिवासी आवासीय विद्यालय के परिसर के पास नाली में मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में आवासीय विद्यालय में कार्य करने वाले मैदानी इलाके से आए तीन कामगारों को भी हिरासत में लिया है। बालिका के शरीर पर कई जगह गर्म लोहे से दागे के निशान हैं। कान के पास भी जख्म है। मुंह के पास भी काफी गहरा चोट है। प्रतीत हो रहा है कि बच्‍ची ने मौत से पहले काफी जद्दोजहद की ।  पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

मोबाइल चार्ज करने जाती थी विद्यालय

 

बच्ची का घर आवासीय विद्यालय के आसपास है। वह अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए आए दिन विद्यालय में जाती थी। बुधवार की शाम ढलने के बाद बच्ची घर नहीं लौटी तो पिता ने बच्चों और अन्य पड़ोसियों के साथ खोजबीन की। कहीं पता नहीं चला। सभी थक-हार कर रात में सो गए। सुबह पुन: तलाश के लिए उक्त विद्यालय के कैंपस में शिक्षकों के पास गए और निराश होकर लौट आए। खोजबीन के दौरान किसी ग्रामीण ने बालिका के शव को भवन के पीछे नाली में देखा तो स्वजनों को बताया। स्वजन ने अधौरा थाना को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा करा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया। भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी भी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी लीं। कहा कि बच्ची के शरीर पर गहरे जख्म के कई निशान हैं। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button