घर का मंदिर भी हो सकता है आपके असफल होने का कारण, जरूर जानें ये बातें

अक्सर हिन्दू धर्म के हर घर में मंदिर देखा जा सकता है और उस मंदिर मे कई सारे देवी-देवता की मूर्ति स्थापित रहती है। घर में मंदिर होने का प्रमुख कारण यह होता है, कि घर में मौजूद भगवान घर पर आने वाली हर विपत्ती को आने से पहले ही दूर करेंगे। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है, की आपके घर पर मौजूद मूर्ति भी घर की विपत्ती का कारण बनती हैं।
 इन बातों का रखें विशेष ध्यान:
# गणेश जी की मूर्ति: घर के मंदिर में गणेश जी की तीन मूर्तियां नहीं रखनी चाहि‍ए। 
# एक से ज्यादा शंख: घर के मंदिर में एक से ज्यादा शंख नही  रखने  चाह‍िए। 
# खंडित मूर्तियों की पूजा: घर में कभी भी खंडित मूर्तियों की पूजा नहीं करनी चाहिए। 

12 अप्रैल दिन गुरूवार का राशिफल : जानें किन किन की पूरी होंगी मनोकामनाएँ

# शिवलिंग अंगूठे से बड़ा: ज्यादा बड़ी मूर्तियां नहीं हो। वहीं शिवलिंग अंगूठे से बड़ा न हो। 
# दीपक प्रति‍मा के सामने: जलता दीपक हमेशा भगवान की प्रति‍मा के सामने रखना चाह‍िए। 
Back to top button