टीम इंडिया ने पुरे हुए 200 रन, क्रीज पर राहुल और पंत ने बढ़ाई रनों की रफ्तार

भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 39वें में भारत के 200 रन पूरे हुए. क्रीज पर राहुल और पंत हैं. राहुल 82 और पंत 22 रन पर खेल रहे हैं. 39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 203-3 है. 

35 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 173 रन है. राहुल 69 और पंत 6 रन पर खेल रहे हैं. 

कप्तान कोहली एक बार फिर अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए हैं. वह 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें आदिल राशिद ने जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया. 158 के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है. 32 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 158-2 है.

केएल राहुल ने वनडे सीरीज में दूसरी फिफ्टी जड़ी है. राहुल के करियर का ये 10वां अर्धशतक है. वह 52 रन पर खेल रहे हैं. वहीं कोहली 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149-2 है.

टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी कोहली का शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने करियर का 62वां अर्धशतक बनाया है. उन्होंने पहले वनडे में भी फिफ्टी बनाई थी. कोहली का साथ केएल राहुल दे रहे हैं. वह 45 रन पर खेल रहे हैं. 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135-2 है. 

भारतीय टीम के 100 रन पूरे हो गए हैं. 22वें ओवर की पहली गेंद पर 100 रन पूरे हुए. वहीं, कोहली और राहुल के बीच फिफ्टी रनों की पार्टनरशिप भी हो गई है. भारत का दूसरा विकेट 37 रनों पर गिरा था. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की है. 

37 रन पर दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया संभल गई है. कोहली और राहुल के बीच 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है. राहुल 17 और कोहली 28 रन पर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 77-2 है.

14 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. कप्तान कोहली 20 और राहुल 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 26 गेंदों का सामना किया है तो राहुल ने 16 गेंदें खेली हैं. 

टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. सैम कुरेन ने उन्हें आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराया. 37 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा है. रोहित के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए हैं. 8.4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37-2.

रोहित शर्मा अच्छे लय में दिख रहे हैं. उन्होंने भारत की पारी के आठवें ओवर में तीन चौके जड़े. रोहित ने रीस टॉप्ली के ओवर में ये चौके मारे. वह 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कप्तान कोहली 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36-1 है.

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. पहले मैच में 98 रन बनाने वाले शिखर धवन दूसरे वनडे में जल्दी आउट हो गए. वह 4 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें रीस टॉप्ली ने स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया. 9 के स्कोर पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा है. धवन के आउट होने के बाद कप्तान कोहली क्रीज पर आए हैं. 

तीन ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर हैं. 

टीम इंडिया ने पहले ओवर में चार रन बनाए हैं. शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की है. रोहित 1 और धवन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर सैम कुरेन ने किया.

Back to top button