प्रतिभा निखारने के साथ बच्चों में नई स्फूर्ति का संचार करती हैं खेल प्रतियोगिताएं : रिजवी

सीएमएस में अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन

लखनऊ : सिटी मान्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित दो-दिवसीय अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप का भव्य उद्घाटन सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। मुख्य अतिथि डा. सैयद रफत जुबैर रिजवी (महासचिव, हमादोन क्यूमडो एसोसिएशन ऑफ इंडिया व महासचिव लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) ने दीप प्रज्वलित कर चैम्पियनशिप का विधिवत् उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में रिजवी ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें नई स्फूर्ति व उत्साह का संचार भी करती हैं। यही बाल खिलाड़ी आगे चलकर ताइक्वाण्डो में देश का नाम रोशन करेंगे। रिजवी ने स्कूल स्तर पर चैम्पियनशिप के आयोजन हेतु सीएमएस की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इससे पहले, स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों से चैम्पियनशिप का विधिवत् शुभारम्भ हुआ।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा के विकास हेतु उनके प्रारम्भिक वर्षों में प्रेरणादायी वातावरण उपलब्ध कराना व उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों पर प्रोत्साहित करना अत्यन्त आवश्यक है। सीएमएस शिक्षा के साथ साथ खेलों को भी समान रूप से महत्व देता है। चैम्पियनशिप की संयोजिका व सीएमएस स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या दीपाली गौतम ने सभी बाल खिलाड़ियों, शिक्षकों व गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।

सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त चैम्पियनशिप के पहले दिन आज सब-जूनियर बालक व बालिकाओं के मुकाबले सम्पन्न हुए। इन मुकाबलों के अन्तर्गत बालक वर्ग में अण्डर-18 भार वर्ग से लेकर अण्डर-41 भार वर्ग तक एवं बालिकाओं में अण्डर-16 भार वर्ग से लेकर अण्डर-38 भार वर्ग तक के प्रारम्भिक मुकाबले, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया। ये सभी मैच नॉक आउट आधार पर ‘वर्ल्ड ताइक्वाण्डो’ के नियम-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किये गये। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर-विद्यालयी ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप में लखनऊ के 71 प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनमें लॉरेटो कान्वेन्ट इण्टरमीडिएट कालेज, सेंट फ्रान्सिस स्कूल, सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, स्प्रिंगडेल कालेज, सेंट डोमिनिक सेवियो कालेज, रानी लक्ष्मीबाई स्कूल, कैरियर कान्वेन्ट गर्ल्स कालेज एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पस आदि शामिल हैं। ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप के अन्तर्गत कल 23 दिसम्बर, बृहस्पतिवार को बालक व बालिका वर्ग में अण्डर-41 भार वर्ग से लेकर अण्डर-50 भार वर्ग तक के मुकाबले आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button