स्वदेशी जागरण मंच ने विदेशी बीमा कंपनियों को शामिल करने के खिलाफ सरकार को चेताया

आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने केंद्रीय बजट में घोषित एक अहम कार्यक्रम के तहत गरीबों को स्वास्थ्य बीमा देने के लिए विदेशी बीमा कंपनियों को शामिल करने के खिलाफ सरकार को चेताया है. एसजेएम के सह-संयोजक अश्वनी महाजन ने कहा कि यह खुशी की बात है कि सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की घोषणा की है, जिसमें 50 करोड़ लोगों को बीमारियों के लिए पांच लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा.

उन्होंने एक बयान में कहा, एसजेएम सरकार को चेताना चाहती है कि इस योजना को लागू करते हुए विदेशी बीमा कंपनियों को शामिल नहीं करना चाहिए ताकि देश के कीमती संसाधनों को भारत में ही बरकरार रखा जा सके.

‘मोदीकेयर’ पॉलिसी की अगले वित्त वर्ष से होगी शुरू, जेटली ने बताये फायदे

एसजेएम ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था, रोजगार और गरीबों के कल्याण पर केंद्रित बजट का स्वागत किया. उन्होंने बजट में लघु, छोटे और मंझोले उद्यमों को बढ़ावा दिए जाने की भी प्रशंसा की.

 
 
 
Back to top button