सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर जताई चिंता, कहा- हालात में…

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान अब भी दिल्ली की सीमाओं पर ज्यों के त्यों डटे हुए हैं. ऐसे में किसान आंदोलन को लेकर 7 चरणों की बातचीत का अबतक कोई परिणाम नहीं आ सका है. इसी मामले पर बुधवार के दिन सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है. केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि उम्मीद है कि गतिरोध जल्द ही खत्म होगा.

बता दें कि नए कृषि कानूनों की वैधता को लेकर कुछ वकीलों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. इसपर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम सोमवार को कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर सुनवाई करेंगे. मुख्य न्यायधीश एसए बोबड़े ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हालात में किसी तरह के बदलाव नहीं दिख रहे हैं. 

इस पर बोलते हुए केंद सरकार के पक्षकार सालिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हम किसानों से बात कर रहे हैं. अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस मामले पर सहमत हो जाएंगे. मुख्य न्यायधीश ने कहा कि हम चाहते हैं कि बातचीत हो.

Back to top button