इस वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी, बताएंगी जिंदगी के किस्से

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन फिल्मों के बाद वेब सीरिज में आने की तैयारी में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी लियोनी इन दिनों ‘करणजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रही हैं. इस वेब सीरिज के जरिए वे अपनी जिंदगी के सच को लोगों के सामने लाना चाहती हैं. उम्मीद लगाई जा रही है इसके जरिए सनी अपनी जिंदगी के कई अहम राज से पर्दा उठा सकती हैं.इस वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोनी, बताएंगी जिंदगी के किस्से

सनी ने एक बयान में कहा, “यह साल मेरे लिए कफी व्यस्त रहा है और मैं यही चाहती थी. यह मेरे लिए सबसे बेहतरीन सालों में से एक है. अपनी बायोपिक की शूटिंग के सिलसिले में मैं फिलहाल साउथ अफ्रीका जा रही हूं और वहां टीम से मिलने के लिए उत्साहित हूं.” मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘करणजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ का प्रसारण ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर होगा. सनी को साल 2011 में बिग बॉस-5 में भी एंट्री मिली थी. बिग बॉस क इस सीजन के बाद से ही सनी लियोनी भारत में काफी चर्चित हो गईं थी.

बता दें कि इसकी कहानी सनी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे कनाडा के एक मध्य वर्गीय परिवार में करणजीत कौर के रूप में जन्मी सनी बड़ी होकर एडल्ट फिल्म अभिनेत्री बनीं और फिर बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वेब सीरिज के जरिए सनी लियोनी के पॉर्न स्टार बनने से लेकर बॉलीवुड तक के सफर को दिखाया जाएगा. हाल ही में सनी अपने जुड़वा बेटों नोआ और अशर और अपने मेकअप रेंज ‘स्टार स्ट्रक बाई सनी लियोन’ में व्यस्त रही हैं.

 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button