टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर होंगे सुनील जोशी! जानिए कौन हैं…

भारतीय क्रिकेट टीम को नया चीफ सेलेक्टर मिल गया है. बुधवार को मुंबई में BCCI हेडक्वार्टर में हुए इंटरव्यू में क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने एमएसके प्रसाद और उनके साथी गगन खोड़ा के स्थान पर नए चयनकर्ताओं को चुना.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने एमएसके प्रसाद की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी को नया चीफ सेलेक्टर चुना है.

क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने अन्य सेलेक्टर पद के लिए गगन खोड़ा के स्थान पर पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को चुना है.

इसे भी पढ़ें: IPL 13वें सीजन के प्राइज मनी पर BCCI ने चलाई कैंची हुए ये… बदलाव

CAC ने सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमिटी पैनल के लिए इन उम्मीदवारों को चुना है.
सुनील जोशी (चीफ सेलेक्टर)
हरविंदर सिंह (सेलेक्टर)

क्रिकेट सलाहकार समिति ने भारतीय क्रिकेट टीम की सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष की पद के लिए सुनील जोशी की सिफारिश की है. सीएसी एक साल की अवधि के बाद उम्मीदवारों की समीक्षा करेगा और बीसीसीआई को सिफारिशें देगा.

सुनील जोशी ने 1996 से 2001 के बीच भारतीय टीम के लिए 15 टेस्ट में 35.85 की औसत से 41, जबकि 69 एकदिवसीय में 36.36 की औसत से 69 विकेट लिए हैं.

कर्नाटक के इस दिग्गज ने प्रथम श्रेणी के 160 मैचों में 25.12 की औसत से 615 विकेट लिए हैं. हरविंदर सिंह ने तीन टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button