अचानक 50 रुपए महंगा हुआ गुड़, जानें इसके पीछे का ये बड़ा कारण…

सियागंज किराना बाजार में गुड़ के भाव 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए। कारोबारियों के मुताबिक आठ गाड़ी शकर और दो गाड़ी गुड़ की आवक के बीच शकर 3350 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। गुड़ भेली 2900 से 2950, गुड़ कटोरा 3100 से 3150, गुड़ लड्डू 3200 से 3250 और गुड़ मालवी के भाव बढ़कर 3350 से 3400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

खोपरा गोला 180 से 200 रुपये प्रति किलो और खोपरा बूरा 3000 से 4200 रुपये प्रति 15 किलो बिका। हल्दी खड़ी सांगली 130 से 132 रुपये और हल्दी खड़ी निजामाबाद 100 से 110 रुपये प्रति किलो रही। साबूदाना लूज 4200 से 5200 रुपये और पैकिंग में 5500 से 5600 रुपये प्रति क्विंटल बिका। गेहूं आटा 990, मैदा 1030, रवा 1120 और चना बेसन 3125 से 3150 रुपये प्रति 50 किलो रहा।

मसालों में कालीमिर्च गारवल 346-350, एटम 355-360, मटरदाना 390-415, जीरा राजस्थान 142-145, ऊंझा हल्का 150-155, मध्यम 158-165, बेस्ट 175-185-190, सौंफ मोटी 68-75, मध्यम 85-55-115, बेस्ट 125-145-185, बारीक 155-175, लौंग चालू 420-440, बेस्ट 455-465, दालचीनी 271-280, जावत्री 1950-2050, बड़ी इलायची 500-550, बेस्ट 625-675, पत्थरफूल 340-400, बेस्ट 550, बाद्यान फूल 785-850, शाहजीरा खर 425-450, तेजपान 88, जायफल 720-740, बेस्ट 780-800, तरबूज मगज 109-111, नागकेशर 525-550, सौंठ 320-350, खसखस चालू 427-550, बेस्ट 750-850, एक्स्ट्रा बेस्ट 1200-1260, धोली मूसली 775-800, हींग वनदेवी 2600, पाउच में 2650 रुपये।

सिंघाड़ा छोटा 125-145, बड़ा 170-180, सिंदूर 6300, पूजा बादाम 70-75, बेस्ट 175-180, पूजा सुपारी 325-365, अरीठा 80, हरी इलायची 1470-1525, काजू 240-8800, काजू डब्ल्यू 320-7400, काजू जेएच 525-550, टुकड़ी 450-485, बादाम मगज 545-555, खारक थोक में 135-145, बेस्ट 155-165, खारक 173-183, मीडियम 190-200, बेस्ट 205-210, किशमिश कंधारी 350-450, इंडियन 165-185, बेस्ट 210-230, मुनक्का 350-450, बेस्ट 650-700, अंजीर 600-750-850, बेस्ट 975-1100, मखाना 440-475, बेस्ट 625-725 और केसर 75-90 रुपये।

Back to top button