अचानक लता मंगेशकर को सताई धर्मेंद्र की चिंता, फोन पर की खास बातचीत

प‍िछले दिनों धर्मेंद्र ने एक ऐसा ट्वीट किया था जिसमें उनकी मायूसी साफ झलक रही थी. उनके ट्वीट के बाद फैंस में खलबली मच गई. उन्होंने लिखा था- शरूर नहीं आया सादगी को मेरी…उम्र भर मैं सहता आया…सहता ही आया.  धर्मेंद्र के इस ट्वीट ने फैंस को परेशानी में डाल दिया कि वे किस बात से इतने  उदास हैं. लेक‍िन फैंस के अलावा धर्मेंद्र के ट्वीट ने लता मंगेशकर का भी ध्यान खींचा. उन्होंने धर्मेंद्र को कॉल मिलाया और 20 मिनट तक उनसे बात की है.

स्पॉटबॉय से बातचीत में धर्मेंद्र ने लता मंगेशकर द्वारा किए गए कॉल पर चर्चा की है. धर्मेंद्र ने कहा- ‘वो बस कुछ नाजुक पलों में से एक था. पिछला साल हम सब के लिए कुछ अच्छा नहीं रहा है. मुझे मेरे पर‍िवार ने भीड़ से दूर फार्महाउस में रहने के लिए कहा. मैंने एक्सरसाइज करते, कव‍िताएं लिखते और लता जी के गाने सुनते हुए समय बिताया. बल्क‍ि मैंने बस 20 मिनट तक लता जी से फोन पर बात की. लता जी मेरी जान हैं. लॉकडाउन में उनके गानों ने मुझे हिम्मत दी. वो साक्षात सरस्वती मां हैं. हम अक्सर बात करते हैं.’

लता के कॉल के बाद धर्मेंद्र का ऐसा था र‍िएक्शन 

इसके बाद धर्मेंद्र ने लता मंगेशकर के कॉल के बारे में बताया. वे कहते हैं-‘जब उन्होंने मुझे मेरी परेशानी जानने के लिए कॉल किया तो मेरी सारी उदासी दूर हो गई. उन्होंने कहा- डिप्रेस्ड हों आपके दुश्मन. उनका मेरे प्रति और मेरा उनके प्रति जो लगाव है वो बिना किसी शर्त के है. भगवान उन्हें सेहतमंद ओर खुश रखें’. धर्मेंद्र की इन बातों से एक बात तो साफ है कि दोनों में बहुत अच्छी बॉन्ड‍िंग है. 

इस वजह से कई फ‍िल्मों को धर्मेंद्र ने छोड़ा 

धर्मेंद्र ने अपने उस ट्वीट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा- ‘मेरे अंदर कव‍ियों जैसी संवेदनशीलता है. में जल्दी आहत हो जाता हूं. आपको ये जानकर हेरानी होगी कि मैंने भावुकता की वजह से कई सारी फिल्में की हैं और इसी वजह से कई फिल्मों को छोड़ा भी है. मेरे लिए प्रोफेशनल‍िज्म से ज्यादा महत्वपूर्ण रिश्ते हैं. मैं एक अच्छा एक्टर से ज्यादा अच्छा इंसान कहलाना पसंद करूंगा. खुशक‍िस्मती से भगवान ने, मुझे लोगों के इतने प्यार दिए. जहां भी जाता हूं प्यार ही प्यार मिलता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button