महिला क्रिकेटर ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जो कभी नहीं कर सके पुरुष क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक चौके लगाने का रिकॉर्ड बनाया. 23 साल की मूनी ने अपनी नाबाद 117 रन की पारी में 19 चौके लगाए, जो महिला और पुरुष दोनों वर्गों के टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड है. महिला क्रिकेट में इससे पहले का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही मेग लैनिंग (18 चौके) के नाम पर था, जबकि पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक पारी में सर्वाधिक चौके हर्शल गिब्स, एरॉन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल (तीनों 14) ने लगाए हैं.महिला

टी-20 इंटरनेशनल की एक पारी पुरुषों में किसने कितने चौके लगाए

1. 14 चौके, हर्शल गिब्स (द. अफ्रीका) विरुद्ध वेस्टइंडीज (2007)

2. 14 चौके, एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध भारत (2013)

3. 14 चौके, ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) विरुद्ध श्रीलंका (2016)

मूनी की दिलकश पारी के बावजूद इंग्लैंड की महिला टीम ने डेनिली वाइट के धमाकेदार शतक से तीसरे टी-20 मैच में चार विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम की.मूनी के नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट 178 रन बनाए.

इसे भी पढ़े: एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम का वार, खत्म करेंगे इंग्लैंड के क्रिकेटरों का करियर

वाइट ने हालांकि मूनी के प्रयास पर पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस 26 वर्षीय बल्लेबाज ने 57 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए और इस बीच कप्तान हीथर नाइट (51) के साथ चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की.

इससे इंग्लैंड ने 19 ओवरों में छह विकेट पर 181 रन बनाकर जीत दर्ज की. वाइट को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इंग्लैंड ने इस जीत से तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के साथ आईसीसी महिला टी-20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button