युवक की गला दबाकर हत्या, पहचान मिटाने के लिए जलाया चेहरा

अंबेडकर नगर में इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत चकुआपुर गांव के एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव फूलपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बुधवार सुबह बरामद हुआ। मृतक की पहचान मिटाने के लिए चेहरा जलाने का भी प्रयास किया गया। फूलपुर के कुछ ग्रामीण बुधवार सुबह गांव के बाहर की तरफ गए, तो वहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में एक युवक का शव पड़ा देख सन्न रह गए।
हत्या की खबर फैलते ही विद्यालय के पास भीड़ लग गई। खबर पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान जगराम ने विद्यालय के गेट का ताला खुलवाया। इसी बीच इब्राहिमपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। मृतक की पहचान इब्राहिमपुर थाना अंतर्गत चकुआपुर गांव निवासी विजय कुमार (24) पुत्र रामदुलार के रूप में हुई।
पहले फेसबुक से की दोस्ती गुरुग्राम बुलाकर किया दुष्कर्म और दी धमकी
ग्रामीणों के मुताबिक विजय के गले पर काला निशान साफ दिख रहा था। इससे स्पष्ट हो रहा था कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। इसके अलावा उसके चेहरे व गुप्तांग पर शीशे की टूटी बोतल से कई वार किए गए थे। विजय के चेहरे के पास जली हुई घासफूस की राख पड़ी थी।