कमरे से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, दरवाजा खोलने पर देखा…

केरल के त्रिशूर में एक मगरमच्छ रिहायशी इलाके में एक मकान के बरामदे तक पहुंच गया। मकान में रहने वाले परिवार ने सुबह जब दरवाजा खोला तो बाहर मगरमच्छ को देख हैरान रह गए। अतिरापल्ली जलप्रपात के पास शजन थचथ के मकान के बाहर यह मगरमच्छ पहुंच गया।

शजन की पत्नी ने सुबह पांच बजे जब घर का दरवाजा खोला तो बाहर में मगरमच्छ को देखकर वह हैरान रह गई। शोर मचाने पर परिवार के दूसरे लोग भी वहां पहुंचे और इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

इस बीच वहां अगल-बगल के लोग भी पहुंच गए और मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ घर में सोफे के नीचे छुप गया। शजन ने कहा कि सुबह अजीब किस्म की आवाजें आ रही थीं तो उन्हें लगा कि शायद बाहर कुत्ता होगा लेकिन यह नहीं सोचा था कि वहां मगरमच्छ हो सकता है।

वन विभाग की सात सदस्यीय टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से मगरमच्छ को बाहर निकाला और उसे पास की चलाकुड्डी नदी में छोड़ दिया। चारपा वन रेंज के वन अधिकारी टी ए अजिकुमार ने बताया कि मगरमच्छ को काबू में करने के लिए उसके मुंह और पिछले हिस्से को बांध दिया गया और बाद में उसे नदी के पास छोड़ दिया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button