भारत बंद: सीधी में पथराव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

सीधी में बंद के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। पथराव की वजह से पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है। इसके बाद उपद्रवी तत्वों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इससे पहले भारत बंद को लेकर बड़ी संख्या में लोग आंबेडकर चौराहे पर पहुंचे और अपना विरोध दर्ज करवाया। मौके पर पहुंचे कलेक्टर दिलीप कुमार और एसपी मनोज श्रीवास्तव ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने की समझाइश दी। एक वर्ग विशेष की ओर से बुलवाया गया भारत बंद का सीधी में काफी असर देखा गया।

Back to top button