उत्तराखण्ड: कूढ़े के ढेर पर खड़े होकर फूल मालाओं से किया एक दूसरे का स्वागत

हल्द्वानी: निकाय चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के लोगों की सक्रियता बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी भी ट्रैंचिंग ग्राउंड के बहाने अवसर भुनाने में जुट गई है। कांग्रेस नेताओं ने इंदिरानागर बाईपास स्थित ट्रैंचिंग ग्राउंड पर पहुंचकर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। उत्तराखण्ड: कूढ़े के ढेर पर खड़े होकर फूल मालाओं से किया एक दूसरे का स्वागत

सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैंचिंग ग्राउंड के निकट पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासन और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इन लोगों ने ट्रैंचिंग ग्राउंड को लोगों की सेहत के लिए खतरनाक बताते हुए तत्काल दूसरे स्थान पर कूड़ा निस्तारण की मांग की। 

कांग्रेस नेता और मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रशासन की खामोशी ठीक नहीं है। इस दौरान नेताओं ने एक-दूसरे का फूलमाला से स्वागत किया। प्रदर्शनकारियों में एनएसयूआई के राजू रावत, पंडित मदन मोहन जोशी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, सरताज आलम आदि मौजूद रहे।

Back to top button