एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D पदों के लिए आवेदन शुरू, 12वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

12वीं पास युवा जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड C एवं D के रिक्त पदों पर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच अवश्य कर लें।

क्या है पात्रता

इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही ग्रुप डी पदों पर आवेदन के लिए ट्रांसक्रिप्शन अंग्रेजी में 50 मिनट एवं हिंदी में 65 मिनट और ग्रुप सी के लिए अंग्रेजी में 40 मिनट एवं हिंदी में 55 मिनट होना चाहिए। इन सबके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु ग्रेड सी के लिए 30 वर्ष एवं ग्रेड डी के लिए 27 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी।

Back to top button