SSC टियर वन का रिजल्ट घोषित, जानिए अगली परीक्षा की तारीख

govt-jobs-in-electricity-department-560a8843d3a47_exlstउत्तर प्रदेश शासन ने राजकीय कर्मचारियों, राजकीय शिक्षकों की तरह माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों को राज्य सरकार के अधीन आने वाली लोक सेवाओं और पदों पर सीधी भर्ती के मामले में अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष छूट प्रदान करने का आदेश जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव दीनानाथ गुप्ता की ओर से प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेजे गए पत्र में राज्य सरकार के अधीन आने वाले पदों की भर्ती में पांच वर्ष की छूट प्रदान करने की जानकारी दी है। राज्य सरकार ने आयु सीमा में छूट का लाभ आगे की भर्ती परीक्षाओं में देने का निर्णय लिया है।

राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट की एक बैठक शिक्षक भवन रामबाग में हुई, बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश तो जारी कर दिया है परंतु इसे 26 फरवरी से न लागू करके आगे के विज्ञापन से लाभ देने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षकों के लिए आयु सीमा में छूट देने का फैसला सरकार ने माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष चेतनारायण के आग्रह पर दिया है। बैठक में राम सेवक त्रिपाठी, डॉ. नवीन पांडेय, डॉ. संतोष तिवारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2015 का टियर-वन का परीक्षाफल घोषित कर दिया है। सीजीएल-2015 की पहले चरण की परीक्षा 9, 16 एवं 30 अगस्त को हुई थी।

परीक्षा में कुल 17 लाख 86 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। आयोग की ओर से पहले चरण की परीक्षा में कुल एक लाख 44 हजार आठ सौ इकहत्तर परीक्षार्थियों को टियर-टू के पहले और दूसरे प्रश्नपत्र की परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है।

इसी प्रकार तीसरे प्रश्नपत्र के लिए 22 हजार से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। तीसरे प्रश्नपत्र के लिए स्टैटिकल इनवेस्टीगेटर के अभ्यर्थी सफल हुए हैं। सीजीएल दूसरे चरण की परीक्षा 25 एवं 26 अक्तूबर को प्रस्तावित है।

 

Back to top button